
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को भारतीय जनता पार्टी समरता दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान प्रदेश के सभी बूथों पर छह दिसंबर को यह आयोजन किया जाएगा। यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। तैयारियों के संदर्भ में श्री वर्मा ने कहा कि सात दिसंबर को पटना के मिलर स्कूल में अंबेडकर समागम का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के अनुसूचित जाति के लोग भाग लेंगे। उम्मीद है कि इस अंबेडकर समागम में हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि दलितों को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी ने जो कुछ पूरे देश में किया है, उसके बारे में भी इस अंबेडकर समागम में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास के साथ पीएम मोदी जी कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने तीन राज्यों में पार्टी को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, पूर्व ज़िला अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, रामेश्वर बैठा , काली सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।