
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई जबकि 32 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गया। मामला एनएच -19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं मोड़ के समीप की हैं। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 21 निवासी मो. मुमताज अहमद एवं उनके बेटे शादाब उर्फ राजू के रूप में की गई हैं। जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र व्यवसाय के सिलसिले से मदनपुर गए हुऐ थे। जहां सोमवार की शाम वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में रानी कुआं मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जहां मौके पर बुजुर्ग की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। मौक़े पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिनके सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक इलाजरत है। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।