
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बुधवार को वज्रपात की कहर से औरंगाबाद ज़िले के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की सूचना हैं जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही हैं। यह घटना ज़िले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुईं हैं। वज्रपात की चपेट में आने से तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई। इस दौरान बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत छक्कन बिगहा गांव निवासी राम अवतार सिंह की 60 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी, रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी एवं मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां गांव निवासी राजगीर महतों के 40 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद उर्फ गोरा तथा टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव निवासी रामदहीन पासवान की 55 वर्षीय पत्नी इंद्रावती देवी वज्रपात की चपेट आ गई जिसमें इन सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, औरंगाबाद समेत आसपास के जिलों में मौसम ने करवट बदली है। ऐसे में कृषि कार्य कर रहे , ये सभी अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए। इधर पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है।