
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। खेत पर कृषि कार्य कर रही, दो महिलाएं अचानक वज्रपात की चपेट में आ गई जिसमें दोनों की मौत हो गई। मामला बारुण थाना क्षेत्र की हैं जिसमें एक मृतका की पहचान छक्कन बिगहा गांव निवासी राम अवतार सिंह की 60 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी तथा दूसरी की पहचान रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की जैतरी देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की घटना घटित हुईं जिसमें दोनों महिलाएं वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। इन्हें जब तक परिजनों द्वारा इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसमें दोनों की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टेम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी हैं। इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।