औरंगाबाद। पुनपुन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हों गई. यह मामला नरारी कला खुर्द थाना अंतर्गत अदमा गांव के समीप पुनपुन नदी की हैं। युवक की पहचान उस गांव गांव निवासी 26 वर्षिय पवन कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार युवक शौच करने युक्त नदी किनारे गया था. तभी उसका पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा, जिसमें गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने युवक के परिजनों एवं पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. वहीं युवक के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर अग्रतर करवाई शुरू कर दी हैं. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनपुन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
पुलिस पर हमला सहित अन्य मामलों में 35 लोग गिरफ्तारJuly 31, 2023
-
ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ की धुनाई, किया पुलिस के हवालेSeptember 11, 2023







