मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शुक्रवार की शाम अज्ञात ट्रक की टक्कर से डीएवी स्कूल के एक विशिष्ट शिक्षक की मौत हो गई। दरअसल घटना कैमूर जिले के मोहनिया शहर के शारदा ब्रजराज हाई स्कूल की है, जहां वे डीएवी स्कूल में कार्यरत थे। शिक्षक की पहचान औरंगाबाद जिले के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी सुदर्शन यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक सुदर्शन यादव बीते 20 सालों से मोहनिया में 10+2 के बच्चों को बढ़ाते थे। उनकी पत्नी की मौत बीते साल हो चुकी है। वैसे उनके तीन पुत्र हैं। मृतक के बड़े बेटे प्रशांत कुमार ने कहा कि सड़क पार करने के दौरान अज्ञात ट्रक की टक्कर से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। आज शिक्षक का अंतिम संस्कार पैतृक आवास पर की गई। इस घटना से मृतक के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों में शोक व्याप्त हैं। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं शिक्षक की मौत से सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों व शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है। सभी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। वही इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतक शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Betso88: The Ultimate Online Casino for Pinoy, with 24/7 cash-in and cash-out services. Play your favorite slot games and baccarat at Betso88, where the thrill of winning is just a click away. Enjoy the ultimate online casino for Pinoy. Consequently, Enjoy fast and easy withdrawals at Betso88, with a variety of payment options to choose from. Trusted in the Philippines. Thus, Betso88: Your winning journey starts here – sign up today! Don’t miss out on the excitement and rewards at https://betso88.fun.