मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विरासत बचाव संघर्ष समिति की एक बैठक शहर के तिवारी बिगहा में की गई और सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू के प्रतिमा लगाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि इसमें समाज के लोगों को आगे आने की जरुरत है। बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और लोगों से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समाज को शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाने और हर संभव सहयोग देने पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी चुनाव में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। इस बैठक में समिति के सचिव राधे प्रसाद ने पूर्व मंत्री रामबिलास बाबू के प्रतिमा को यथा स्थान पर पुनर्स्थापित किए जाने पर जोर दिया। कहा कि आज रामबिलास बाबू की प्रतिमा नगर थाना में धूल फांक रही हैं, जो यह सामाजिक चिंता का विषय है। प्रवक्ता संजीत कुमार ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के पीछे मंशा यही होती है कि लोग संबंधित महापुरुष के आदर्शो से प्रेरणा लें और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश के विकास में योगदान दें। इसके लिए जरूरी है कि रामविलास बाबू की प्रतिमा दानी बिगहा बस स्टैंड में लगे। इस दौरान कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सरोज कुमार, अर्जुन कुमार साहित कई अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
भूमि विवाद में चार हत्यारोपियों को उम्र कैदDecember 15, 2022
-
चित्रों में झलका पद्मश्री बाबा योगेंद्र का जीवनJanuary 25, 2023