डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता दाउदनगर नप के वार्ड संख्या 13 की वार्ड पार्षद दीपा कुमारी सौजन्य से 101 गरीबों के बीच कंबल का वितरण कसेरा टोली में आयोजित एक समारोह में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद औरंगाबाद जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि गरीबों एवं असहायों की सेवा करना पुण्य का काम है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक महीने के भीतर नगर पर्षद शहर के सभी वार्डों के गरीबों व जरुरतमंदों चिह्नित कर कंबल प्रदान करेगी। नासरीगंज बीडीओ जफर इमाम ने कहा कि गरीबों को कंबल मिलने से राहत मिलेगी। वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजेश कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना की। आयोजक एवं पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि छठ के पारण के अवसर पर 15 वर्षों से वे गरीबों के बीच कंबल का वितरण करते आ रहे हैं, ताकि ठंड के दिनों में गरीबों को राहत मिल सके। यह परंपरा आगे भी कायम रहेगा। अतिथियों का स्वागत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धीरज गुप्ता ने किया। मौके पर रौनियार वैश्य समिति दाउदनगर के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, वीसीएसआरएम के निदेशक आलोक टंडन व रौशन सिंहा,गोलू कुमार, चिंटू मिश्रा, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार तांती ने किया।