रामविनय सिंह
गोह (औरंगाबाद) गोह थाना मुख्यालय में हुए 6 नवंबर की संध्या मध्य बिद्यालय प्रखंड कॉलनी में शिक्षक पद पर पद स्थापित शिक्षक जुबैर आलम को अपने घर जाते वक्त चौथी बिगहा जाने वाली पथ पर हुई हत्या के मामले में औरंगाबाद एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई जिसमें पुलिस अंचल निरीक्षक रफीगंज मनोज कुमार चौधरी, हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद एसआई माघवेंद्र प्रताप सिंह जिला तकनीकी साखा प्रभारी गुफरान अली शामिल है।सूत्रों की माने तो शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है, और इसमें पुलिस को हत्यारा तक कि सुराग मिल गई है। घटना की जांच सभी बिंदुओं पर बारीकी तरीके से की जा रही है। घटना का अंजाम देने वाला अपराधी शातिर बताया जा रहा है। घटना राजनीती से प्रेरित है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर चुकी है। शीघ्र ही हत्यारा को गिरफ्तार कर मामले को उद्भेदन कर दी जायेगी।