– डीके यादव
कोंच ( गया) खेत में लगे फसल में बिजली की तार गिरने से खेत में लगे धान के फसल जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के मंझियावां पंचायत अंतर्गत ग्राम धनु बिगहा निवासी हरदेव यादव के खेत में ग्यारह हजार वाली तार शॉर्ट सर्किट होने से टूटकर गिर गया जिससे खेत में धान का तैयार पक्का फसल जलकर राख हो गया। वहीं, गांव के ग्रामीण हीरा लाल यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद लोग पहुंचे और किसी तरह से पानी का व्यवस्था कर आग पर काबू पाया गया है।इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है।