औरंगाबाद। एक स्कूटी सवार ने युवक को जोरदार धक्का मार दिया जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जब तक उसे बेहतर स्वास्थ उपचार मिल पाता तब काफी देर हो चुकी थी। वहीं इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी। इधर घटना के बाद सवार स्कूटी छोड़ फरार हो गया। यह मामला सलैया थाना क्षेत्र के शहीद बिगहा का है। फिलहाल जब्त स्कूटी के आधार पर आरोपी की छानबीन की जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना प्राप्त हुयी की शहीद बिगहा में एक स्कूटी सवार ने युवक को जोरदार धक्का मार दिया जिससे स्व. झठुर राम के पुत्र सतन राम की मौत हो गयी हैं जिसके आलोक में पहुंचे और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतक मूल रूप से गया जिलें के आमस थाना का रहने वाला है। जब्त स्कूटी नंबर बीआर 01 सीएम 5035 है। इधर दुर्घटना के बाद मुआवजा को लेकर सड़क पर उतरें ग्रामीणों को सीओ अंजू सिंह के द्वारा मृतक को आपदा प्रबंधन के तहत पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने को लेकर गया जिलें के वाहन विभाग को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
दो हत्यारोपी को सुनाया गया उम्र कैद की सज़ा, लगाया गया अर्थ दंडOctober 21, 2022
-
15 से 18 वर्ष के युवकों को टीकाकरण आजJanuary 7, 2022