
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्य रेलखंड पर जम्होर थाना क्षेत्र के शंकरपुर ओवर ब्रिज व कुरह्मा रेलवे ट्रैक के बीच अज्ञात ट्रेन से कटकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। घटना रविवार की दोपहर की है। हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। मृतका का उम्र लगभग 60 वर्ष बताया जाता है। रविवार की शाम जब ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर टहलने निकले तो देखा कि ट्रेन से कटकर एक अधेड़ महिला का शव क्षत- विक्षत हालत में पड़ा हुआ है।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। इसके बाद जीआरपी पुलिस जम्होर थाना को सूचना दिया जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई है जिसके शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी हैं। पुलिस विभिन्न स्त्रोतों से पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन फिलहाल शव को 72 घण्टे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। इसके बावजूद भी अगर शव की शिनाख्त नही हो पाती है तो सरकारी प्रावधान के तहत शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।