
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नेशनल हाईवे – 19 पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनुआ पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने एक बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. मृतक की पहचान शहर के पोखरा मुहल्ला वार्ड नंबर 25 निवासी धनंजय कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार, जबकि ज़ख्मी युवक की पहचान उस मुहल्ला निवासी सुरेश प्रजापति के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य ज़ख्मी युवक मौके से फरार हो गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि करीब 10 बजे तक सुधीर घर में ही सोया हुआ था. घर के परिजनों ने नींद से जगाया तो वह खाना खाकर बाहर घूमने के लिए निकल गया. हालांकि वह रतनुआ तरफ कैसे गया, इसकी जानकारी परिजनों को नही है. जानकारी के अनुसार गोविंद, सुधीर और एक अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नवीनगर के तेतरिया गांव गोविंद अपने बेटे की जन्मदिन पर ससुराल जा रहा था. जैसे ही तीनों उस जगह पहुंचे की पीछे से तेज रफ्तार एक अनियंत्रित हाइवा ने रौंद दिया जिससे सुधीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और गोविंद और एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी जिसके अलोक में पहुंचे परिजनों ने गोविंद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं एक अन्य युवक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ से करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहा. जहां आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, घटना की सूचना पर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई तथा शव परिजनों को सौंप दिया।