
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रफीगंज छात्र राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव की आकाश्मिक निधन पर कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिला मुख्यालय स्थित पंचमुखी मंदिर स्थित टाउन स्कूल के समीप दिवंगत छात्र नेता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छात्र राजद जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया जिला अध्यक्ष ने कहा कि दीपक छात्र राजनीति से अपने जीवन की शुरुआत कर अपने मित्रों व युवाओं में काफी लोकप्रिय थे। अपने छात्र राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। वह एक नेक दिल एवं मिलनसार इंसान थे।
इस मौके पर सदर प्रखंड अध्यक्ष विकाश यादव , उपाध्यक्ष सतवंत कुमार, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार, जिला सचिव शत्रुघ्न कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, भाई रमेश यादव, प्रधान महासचिव निशिकांत दयाल, संतोष उर्फ मंत्री जी, बब्लू कुमार, सत्येंद्र यादव, ओम पासवान, अविनाश कुमार, जाप नेता रंजन यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।