– राम विनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) विद्युत करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मैके पर मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। यह मामला उपहारा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव की हैं। जहां शौच करने गए एक अधेड़ व्यक्ति की मौत विद्युत करेंट की चपेट में आने से हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। जानकारी के अनुसार उस गांव निवासी 55 वर्षीय उमेश साव मंगलवार की सुबह बधार में शौच करने गए थे। लौटने के क्रम में जैसे ही बधार में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे की एक नंगे तार में पहले से ही विद्युत प्रवाहित हो रही थी जिसके चपेट में आने से उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। किसी ने उनकी मौत की खबर उनके परिजनों को दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया गया जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कारवाई में जुट गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है।
https://youtu.be/UmyZow3eUTw?si=vHp-fs-snGBnGS_z
https://youtu.be/2MJnXD-x11Y?si=UbBAhOfKcLURjttB