
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवक घायल हो गए। इसके बाद एक घायल युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के बीवीपुर गांव के समीप घटित हुई है। जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों बिजली के पोल से जा टकराए। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ममका खैरा गांव निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र पासवान जबकि दुर्घटना में घायल उस गांव निवासी शिवपूजन राम एवं शिवपूजन राम का पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र पासवान गांव के ही अमरजीत के साथ रफीगंज थाना क्षेत्र के जखीम रेलवे स्टेशन अपने पिता शिवपूजन राम को घर ले जाने के लिए बाइक से गया हुआ था। तभी जाखिम से घर वापस लौटने के दौरान बीबीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक असंतुलित होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई जिसमें तीनों सड़क हादसे का शिकार हो गए। वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने जितेंद्र पासवान को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।






