
मगध हेडलाइंस : मदनपुर बाजार से कपड़ा खरीद वापस घर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंदा दिया जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में रेफर कर दिया गया है। इस घटना से मृतकों के परिजनों में शोक व्याप्त हैं और होली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। यह घटना गुरुवार को मदनपुर थाना सीमा से सटे गया ज़िले के आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव के समीप एनएच -19 पर की है। बताया जाता है कि मदनपुर बाजार से कपड़े खरीद कर बाइक से तीनों युवक घर जा रहे थे। एक बस लेम्बुआ में एनएच -19 पर सवारियों को उतारने के लिए रोकी। बस से सवारी रोड पार कर रहे थे। तभी बाइक सवार युवक रोड पार कर रहे थे जिसमें एक ट्रक ने पिछे से बाइक सवारों को रौंदा दिया। इसमें दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मृतकों में गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी संजय यादव के पुत्र सतीश कुमार एवं महेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र रंजीत कुमार के रुप में पहचान की गई है। जबकि गंभीर अवस्था में घायल उस गांव निवासी संजय यादव का दूसरा बेटा प्रदीप कुमार है जिसे स्थानीय लोगों ने मदनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया है।