
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। खेत में सिंचाई के लिए लगे विद्युत मोटर चोरी करने वाले एक गिरोह का हसपुरा पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया। गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के एक विद्युत मोटर बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में थाना क्षेत्र के तिलैती गांव निवासी नवीन कुमार, लवकुश कुमार एवं लवकेश कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने गांव के ही जयप्रकाश मेहता की खेत में लगे विद्युत मोटर को चोरी कर लिया गया था। घटना को लेकर पीड़ित ने थाना तहरीर समर्पित कर आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चोरी गई मोटर के साथ तीनों आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटो बाद गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि चोरी की विद्युत मोटर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने खेत में लगे विद्युत मोटर चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।





