
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पौथू पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। मामले में चोरी की एक पानी मोटर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव के समीप पोल्ट्री फार्म की हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी छोटू कुमार एवं बब्लू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त जगह रात्रि में पुलिस गस्त कर रही थी। इसी क्रम में दो बाइक सवार पुलिस को देख अचानक विपरित दिशा में भागने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा किया और दोनों आरोपी को धर दबोचा, जिनसे भागने का कारण और उनके पास रहे मोटर के बारे में सख़्ती से पूछ-ताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि वह मोटर चोरी की है जिसे हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से चोरी कर ला रहे थे और उसे पौथू थाना क्षेत्र के इटार गांव निवासी अपने रिश्तेदार राहुल कुमार के घर पहुंचाने जा रहे थे। गौरतलब है कि इन दिनों गांव से लेकर शहर तक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं, इसी क्रम में पौथू पुलिस को यह सफ़लता मिली है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि चोरी की मोटर पंप के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत कोर्ट में प्रस्तुत किए गए , इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।