विविध

शिक्षक दिवस पर बच्चों ने पेश किया रंगा रंग कार्यक्रम, शिक्षण संस्थान में रही कार्यक्रम की धूम

– राम विनय सिंह –

मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) देवकुंड स्थित निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के डायरेक्टर सोनू कुमार ने सभी बच्चों और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ देवकुंड मठाधीश कन्हैया नंदपुरी शिक्षक मिंटू शर्मा, राकेश कुमार, अमर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मठाधीश ने कहा कि देवकुंड जैसे सुदूरवर्ती इलाके में डायरेक्ट सोनू कुमार ने जीरो टू हीरो रेसिडेंशियल स्कूल का संचालन कर यहां के बच्चो के बीच जो शिक्षा का अलख जगाया है। बाकई में सराहनीय कदम है। उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी को शुुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर सोनू कुमार ने किया जबकी मंच का संचालन कुंदन कुमार ने किया। डांस प्रतियोगिता एक से बढ़ कर एक गीतों पर छात्रों ने डांस किया। डांस में धर्मवीर कुमार, रोहित कुमार, हेमन्त कुमार, प्रीतम कुमार, आदित्य कुमार, निक्की कुमारी, अंशु कुमारी, साधना कुमारी, सोनम कुमारी, बिभा कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अतुल कुमार, रिया कुमारी, निजू कुमारी, संजू कुमारी, रेखा कुमारी सहित कई छात्र व छात्राओं ने अपने सफल डांस के माध्यम से दर्शकों की खूब ताली बटोरी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार रानी कुमारी वर्ग 9 को दिया गया।वही द्वितीय पुरस्कार रीना कुमारी वर्ग 7 को मिला। तृतीय पुरस्कार वीरा रानी वर्ग यूकेजी को मिला।ये सभी कलाकार डांस प्रतियोगिता में सफलता हासिल की।वही गायन में रूबी कुमारी, रेणु कुमारी, उर्मिला कुमारी, अंजली कुमारी, बिंदया कुमारी, सुरुचि कुमारी, सिन्धु कुमारी, चांदनी कुमारी, सत्या कुमारी व खुशी कुमारी को पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं दहेज प्रथा लघु नाटक व सास बहू के चर्चे नामक लघु नाटक का सफल मंचन किया गया जिसमें सुहानी कुमारी,चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, सिंधु कुमारी, सुरुचि कुमारी, रूबी कुमारी,अंजली कुमारी , सोनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, उर्मिला कुमारी का रॉल सराहनीय रहा जिन्हें संस्था के तरफ से पुरस्कृत किया गया।संस्था ने मैट्रिक की परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भी कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया है। प्रथम पुरस्कार से पांचू बिगहा गांव निवासी राहुल कुमार को मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में टॉप टेन 441 नम्बर आने पर रेंजर साइकिल से नवाजा गया।द्वितीय गिरधारी मठिया गांव के संटू कुमार को मेडल दिया गया इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में 424 अंक लाकर संस्थान का नाम रौशन किया था। तृतीय पुरस्कार निलकोठी गांव के नीतीश कुमार को मेडल से समानित किया गया। ये मैट्रिक की परीक्षा में 385 अंक लाया था।कार्यक्रम को सफल बनाने में अजित कुमार,रामु कुमार,सुजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, बुद्धदेव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer