मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । ट्रक की चपेट में आने से एक 75 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप की है। मृतक की पहचान शहर के ही न्यू एरिया मुहल्ला निवासी जगदीश राम के रूप में हुई है। वैसे मृतक मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मल्लूकि बिगहा गांव का रहने वाले है। घटना शनिवार के सुबह की है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जगदीश राम अपने घर से शनिवार की सुबह रामाबांध बस स्टैंड तरफ पैदल टहलने के लिए गए हुए थे, इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रक ने उन्हें रौंदती हुई निकल गईb जिसमें घटनास्थल पर ही वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने वृद्ध व्यक्ति को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। वहीं अस्पताल प्रबंधक ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंचे दारोगा चंदन दास ने जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
सैकड़ों गेहूं का बोझा जलकर खाक, पीड़ित ने की मुआवजे की मांगApril 16, 2023
-
ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौतDecember 12, 2022