मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी जिसके बाद शव को कंबल में लपेटकर जलाने का प्रयास किया। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है, मृतका की पहचान रमेश मौर्या की 40 वर्षीय पत्नी ललिता कुमारी के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति रमेश मौर्या को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछ-ताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद को लेकर दंपत्ति के बीच अहले सुबह झगड़ा हुआ जिसमें पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया। इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई। मृतका के दो बेटे और एक बेटी हैं। सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें आरोप है कि उसकी हत्या कुल्हाड़ी से गला काटकर की गई है। इसके बाद आरोपी पति द्वारा शव को जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। पूछ-ताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी थोड़ा मानसिक रूप से डिस्टर्ब है ।
Related Articles
Check Also
Close
-
वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को किया गया जागरूकNovember 29, 2022