
– डी के यादव
कोंच। थाना क्षेत्र के कोंच डिह से छापेमारी के दौरान कोंच पुलिस ने दो घरों से 6 लीटर महुआ शराब बरामद की है। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर किरण देवी के घर से 3 लीटर और बेबी देवी के घर से 3 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्त फरार पाई गई। उन्होंने बताया कि दोनों को शराब एक्ट लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है।