
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पिछले कई वर्षों से फरार एक अभियुक्त को कोर्ट के निर्देश पर जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त थाना क्षेत्र के सतुआही गांव निवासी सुदमा विश्वकर्मा हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि क़रीब एक दशक पूर्व अभियुक्त के घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कई आपत्ति जनक सामग्रियां बरामद किया गया है. जबकि यह उस वक्त पुलिस की भनक पाकर मौके से फरार हो गया था, तब से इसकी छानबीन की जा रही थी. लेकिन मामले में लंबे समय से फरार रहने के कारण अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. इसी क्रम में गुरूवार की शाम पकड़ा गया जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।