मगध हेडलाइंस: प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के प्रथम चरण में औरंगाबाद जिले के चार प्रखंडों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। पहले चरण में जिले के मदनपुर, देव, कुटुंबा एवं नबीनगर के 62 पैक्सों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई, जो अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। कई मतदान केंद्रों पर समय से पहले ही मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच लाइन में खड़े थे। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे। पूरे दिन प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही।
मतदान की प्रक्रिया प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हो गई थी जो शाम 3 बजे तक चली। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर शाम 3 बजे के बाद तक मतदाता कतारों में लगे रहे। ऐसे में मतदान केंद्रों की गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया। वहीं, सभी मतदाताओं का वोट होने के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को सील कर दिया गया। इसके बाद मतदान दल अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। जहां ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को जमा करवाया गया। इस दौरान मदनपुर प्रखंड के 15 पैक्सों का ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को प्रखंड कार्यालय अंतर्गत स्वर्ण जयंती भवन हॉल में बने व्रजगृह में जमा करवाया गया। देव प्रखंड के 15 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को राजा जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय देव में जमा करवाया गया। कुटुंबा प्रखंड के 16 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को +2 उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा में जमा करवाया गया है। वहीं नवीनगर के 17 पैक्सों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को उच्च विद्यालय नबीनगर (पोखरा पर जमा करवाया गया। 27 नवंबर यानि आज मतों की गिनती होगी।
जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि देव प्रखंड में 62 प्रतिशत, मदनपुर में 57.36 प्रतिशत, कुटुंबा में 58.77 प्रतिशत एवं नबीनगर में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पैक्स चुनाव महीला एवं पुरुष मतदाताओं ने बढ़ चढ़ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण के चार प्रखंड अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मतदान हेतु मतदेय स्थलों पर तैनात अधिकतर पोलिंग पार्टियों के वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो पूर्व से निर्धारित स्थानों पर बनाए गए बज्रगृह में ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को जमा करवाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंब्रिश राहुल, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे, देव प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव, देव थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिमरा थानाध्यक्ष ललित कुमार, ढ़िबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार, नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद, बड़ेम ओपी सिमरन राज, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, नरारी कलां थानाध्यक्ष प्रभुनाथ कुमार सिंह, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार , अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा थानाध्यक्ष सहित अन्य विधि-व्यवस्था व सुरक्षा की कमान संभाले रहे।