
औरंगाबाद। छिटपुट घटनाओं को छोड़ पहले चरण के मतदान में औरंगाबाद सदर प्रखंड के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 62% मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगा दी है जिससे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है।
कई उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं तो, कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 26 से 28 सितंबर के बीच में होगी। तब तक के लिए ज़िला मुख्यालयों में बनाए गए वज्रगृहों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को सील कर गया है। चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही प्रत्याशी एवं समर्थक जीत हार के जोड़ घटाव में जुट गए हैं। इस बात की चर्चा ग्राम पंचायतों में होने लगी है। बता दें कि पहले चरण के मतदान में औरंगाबाद के औरंगाबाद, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, गया के बेलागंज व खिजरसराय, रोहतास जिले के दावथ व संझौली, कैमूर जिले के कुदरा, नवादा के गोविंदपुर, जहानाबाद के काको, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में चुनाव संपन्न हुआ।