
डी.के यादव
गया। कोच प्रखंड कार्यालय कोंच में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों का सोमवार को संवीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड के कुल 18 पंचायत में से 2163 उम्मीदवार के नामांकन दाखिल किया था जिसमें से 15 लोगों को संवीक्षा में छांट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब कुल 2148 लोग विभिन्न पद से चुनाव मैदान में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुखिया , सरपंच तथा पंचायत समिति से कोई भी लोग नहीं छांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि पंच और वार्ड के उम्मीदवारों में से 15 लोग छांटे गए हैं।