
औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगहों से 628 लीटर शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गए। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर चलाएं जा रहे जांच अभियान में थाना क्षेत्र के शिव शक्ति होटल के समीप से ब्लू रंग के एक ऑटो (बीआर 26 जी 7509) के बोनट के अंदर छिपा कर ले जा रहे, 300 एमएल के 795 बोतल देसी टनाका कुल 238 लीटर व एरका चेक पोस्ट से उजले रंग के टाटा सूमों भिकटा (बिआर 2 के 0526) वाहन पर लदे प्लास्टिक के बोरे से 300 एमएल के 1300 बोतल कुल 390 लीटर देसी शराब व 500 एमएलए के 06 बोतल बीयर बरामद बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी के दौरान चालक वाहन छोड़ फरार हो गये। जब्त वाहन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।