डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पांचवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिये सोमवार को दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में पांच पदों के लिये नामांकन करने हेतु उम्मीदवारों की भीड़ लगी दिखी। खासकर वार्ड सदस्य पद पर नामांकन करने के लिये उम्मीदवारों की काफी भीड़ देखने को मिली। सोमवार को मुखिया पद के लिये 38 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन दाखिल करने वालों में कई पंचायतों के निवर्तमान मुखिया भी शामिल रहे, जिनके द्वारा प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन करने वाले निवर्तमान मुखिया में अंकोढ़ा से कुणाल प्रताप, अरई पंचायत के मीरी कुमारी, तरार के सर्वोदय प्रकाश शर्मा, कनाप के विजय कुमार, बेलवां के रीना कुमारी, सिंदुआर के पिंटू कुमार आदि शामिल हैं। मुखिया पद से नामांकन करने वालों में अन्य उम्मीदवारों में शमशेर नगर से खुशबू कुमारी, अनीता देवी, तरार से खूबेब आलम, दिनेश यादव, आनंद कुमार, महावर से रमेश प्रसाद, अखिलेश्वर सिंह, संसा से ज्ञांती कुमारी, सरस्वती कुमारी, चिंता देवी, अंछा से पूनम देवी, संध्या देवी, बेलवां से प्रदीप सिंह,अवधेश साव, मनोज ठाकुर, मराछु साव, मसूदन साव,गोरडीहां से माधुरी देवी, रीना देवी, सविता देवी, चौरी से कृष्णा राम ,उमेश ठाकुर, नीशी कुमार, अंबुज कुमार, मनार से भाकपा माले के प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, करमा से नीलम कुमारी, लालमुनी देवी, फुलवा देवी, शोभा देवी सरपंच पद के लिये 26 नामांकन हुआ। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए लालअमौना निवासी तालकेश्वर प्रसाद की पत्नी लैला देवी, इमाम गंज गांव निवासी मनोज कुमार यादव की पत्नी शोभा कुमारी , बीरभत सिंह की पत्नी मंजू कुमारी , बेलवा पंचायत के दक्षिणी क्षेत्र संख्या 17 से पंचायत समिति सदस्य पद से विनोद कुमार, तरारी पंचायत से पंचायत समिति पद से ननदेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं वार्ड सदस्य के रूप में संसा पंचायत से वार्ड संख्या 07 बृजेश कुमार, शमशेर नगर पंचायत के वार्ड सदस्य के रूप में सलाउद्दीन खान, संसा पंचायत के वार्ड संख्या 09 से पंच पद से सुमन देवी ने नामांकन दाखिल किया 55 नामांकन हुये, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लियज अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से तीन और दो से सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।