– मिथिलेश कुमार
कुटुंबा (औरंगाबाद) भाजपा के झूठे विकास एवं बिहार सरकार को बदनाम करने की साजिश की खिलाफ़ जनता दल यूनाइटेड प्रखंड कुटुंबा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को सतर्कता एवं जागरूकता अभियान निकाला गया।
इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी ऑफिस से अंबा चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक मार्च किया गया और भाजपा के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रखंड प्रमुख सह पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने और उसकी नापाक कोशिश को विफल करने का निर्णय पार्टी ने लिया है
जिसके तहत पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने किया।
इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, जैनेंद्र सिंह, बैजनाथ मेहता, वीरेंद्र पांडे, वीरेंद्र मेहता, रामाकांत सिंह, राजेश पांडे ,राजू पांडे, जय मंगल पांडे, प्रमोद भुईयां, योगेंद्र पासवान, मृत्युंजय मेहता, अखिलेश पासवान, शकुंतला जी, शारदा सिंह, गया ठाकुर, हरेंद्र मेहता, सरयू प्रसाद, दिनेश जी, सुरेंद्र मेहता, जहांगीर, रघुनंदन राम, संतन सिंह, घुरा पासवान आदि उपस्थित थे।