
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के निर्देश पर छात्र राजद का एक प्रखंड स्तरीय बैठक देव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष धनंजय पाल ने किया। इस बैठक में राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता मंजू यादव, जिला कार्यकारणी सदस्य सतेंद्र यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष सबिता देवी सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संगठन विस्तार, राजद की मजबूती और तेजस्वी यादव को पुनः सरकार में लाने के प्रयासों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह, हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग सहायता राशि को 400 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये प्रतिमाह किए जाने की घोषणाओं को रेखांकित किया गया। प्रदेश प्रवक्ता मंजू यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आम जनता की आस्था बढ़ा है।
इसके अलावा बैठक में 5 मार्च को मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में युवा चौपाल कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। युवा चौपाल कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जिला कार्यकारणी सदस्य सतेंद्र यादव ने जोर दिया हैं। इस दौरान छात्र जिला प्रभारी चंदन कुमार, पंकज यादव, सुनील कुमार, रितेश मेहता सहित कई अन्य मौजूद रहे।