
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर के गेट स्कूल में दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद द्वारा दिव्यांग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वराज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सोम प्रकाश यादव पहुंचे और उन्होंने दिव्यागों के मांगों का समर्थन किया। श्री यादव ने कहा कि दिव्यांगों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं हैं। इनकी जो भी मांगे हैं, सरकार या जिला प्रशासन अविलंब पूरी करें। दिव्यांगजनों ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। वहीं भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा इनके लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें शत प्रतिशत मिले। दिव्यांगों को मात्र चार सौ रूपया पेंशन का भुगतान वर्षों से हो रहा है, जबकि राज्य सरकार से पेंशन बढ़ोतरी की मांग वर्षो से की जा रही है। उन्होंने दिव्यांगों को कम से कम तीन हजार पेंशन स्वीकृति की मांग की। साथ ही जिले में मूक बधिर एवं मानसिक दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना एक एक बड़ी जटिल समस्या है। जिसके कारण निर्धन एवं गरीब परिवार को मानसिक एवं मूक बधिर दिव्यांग शारीरिक एवं आर्थिक समस्या के कारण प्रमाण पत्र से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मानसिक मूक बधिर दिव्यांगों का विशेष जांच शिविर आयोजन कर प्रमाण पत्र निगम निर्गत किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाय। वहीं दिव्यांगों के परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न है। सरकार के अन्नपूर्णा योजना के तहत सभी दिव्यांगों को निशुल्क अनाज उपलब्ध कराने की मांग की। अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा ने दिव्यागों को आवास मुहैया के साथ सदर अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का समय निर्धारित किया जाए। वहीं दो मंजिला से ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस में जांच किया जाएं। दिव्यांगों के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करायी जाएं। सम्मेलन की अध्यक्षता महासचिव मुस्ताक अहमद कवि ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सचिव बिजेंद्र शर्मा, संगठन सचिव महाराणा प्रताप सिंह, पिंटू शर्मा, साजदा खातून, तनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।