डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के दो जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिये सोमवार को 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिप क्षेत्र संख्या एक से से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन करने वालों में अमरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार एवं दिलीप कुमार शामिल हैं। इस प्रकार सोमवार तक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से छह प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। वहीं, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो से जहां पहला दो दिन कोई नामांकन नहीं हो पाया था। वहीं सोमवार को सात नामांकन दाखिल हुये. सोमवार को नामांकन करने वालों में निवर्तमान जिला पार्षद शीला देवी, पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा की पुत्रवधू अभिलाषा राज, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव की भाभी प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया मालती देवी, प्रेमा कुमारी, कांति देवी एवं स्नेहा कुमारी शामिल हैं।