
औरंगाबाद। मुफसील थाना को मिली सूचना के आलोक में कर्मा भगवान गांव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नशाखोरों के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना मिली की उस गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में छापेमारी के दौरान 300 एमएल के 25 बोतल कुल 7.50 टनाका देसी शराब बरामद किया गया। इसके बाद उस कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछ ताछ के क्रम में उसने खुद को रामप्रवेश राम (60) बताया हैं जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।






