
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में माली थाना की पुलिस द्वारा कांड संख्या 102/ 21 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में ज्योति देवी के आवेदन पर गम्हरिया गांव में छापेमारी की गयी। जहां से शराब के नशें में घूत वरुण सिंह को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं मामले में अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। महिला ने बताया कि आरोपी रिश्ते में उसका चचेरा ससुर लगता है। वह आये दिन शराब पीकर हंगामा गाली-गलौज एवं झगड़ा करता है जिससे वह तंग आकर उसके खिलाफ आवेदन दी है। इधर थानाध्यक्ष की माने तो इस जग में जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
One Comment