
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष व महासचिव समेत 22 पदों पर नामांकन आज से शुरू हो रहा हैं। इस दौरान विधिक संघ चुनाव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विधिक संघ में होने वाले चुनाव के लिए आज और कल बड़ी संख्या में अधिवक्तागण विभिन्न पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव समिति के अध्यक्ष के सहयोग के लिए समिति के सहायक सदस्य अधिवक्ता वृजा प्रसाद सिंह, सरोज रंजन सिन्हा, अखिलेश पाठक उपस्थित रहेंगे। सभी मतदाताओं को सूचित किया गया है कि आम चुनाव में मतदान करने के लिए मासिक शुल्क का भुगतान अवश्य कर लें। आपको मालूम कि 23 दिसंबर को मतदान होगा जिसमें लगभग 750 अधिवक्ता मतदाता भाग लेंगे। वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा 25 दिसंबर से शुरू होगी।