
औरंगाबाद। नाशखोरों के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बारूण पुलिस द्वारा केशव मेला में खड़ी एक बोलेरों से टंच देसी शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि उस मेला में खड़ी एक बोलेरों को जांच की गयी तो उसमें 300 एमएल 6 बोतल टंच देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान उस वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। इसके बाद वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।







