
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। परिवारिक कलह से तंग आकर एक 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के नारायणपुर गांव की हैं। जहां शुक्रवार की रात्रि किसी बात को लेकर उसका पति से झगड़ा हो गया जिसमें उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतिका की पहचान उस गांव निवासी उपेंद्र राजवंशी की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला को घर में किसी बात को लेकर पति से विवाद हुआ था। इसके बाद जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सुबह परिजन जब सोकर उठे तो देखा कि वह फंदे से लटकी हुईं हैं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।