औरंगाबाद। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अपेक्षित तेजी लाने हेतु सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। बैठक में वैसी 24 समितियों (सूची संलग्न) जिनके द्वारा कैश क्रेडिट उपलब्ध होने के बावजूद भी आजतक अधिप्राप्ति कार्य नहीं किया गया है उनके संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि यदि अगले शनिवार तक उनके द्वारा अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उनके आवंटित लक्ष्य को आधा कर दिया जायेगा। इसके बावजूद भी अगले सप्ताह में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर उन समितियों को काली सूची में डालते हुए अधिप्राप्ति कार्य से वंचित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को यह भी निदेश दिया गया की जिन समितियों के द्वारा किसानों से धान क्रय नहीं किया जायेगा उनके विरुद्ध बिहार सहकारी सोसाईटी अधिनियम 1935 के तहत आवश्यक कारवाई की जाएंगी।