
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के प्रांगण में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा दिव्य भारत युवा संघ के तत्वावधान में साप्ताहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। युवाओं के भौतिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान का एक रचनात्मक पहल विषयक संगोष्ठी की शुरुआत दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राम ध्यान साव ने गुरु वंदना से किया। प्रवीण कुमार, राजेश कुमार ने उपस्थित बच्चों को योग एवं प्राणायाम की शिक्षा दी। मुकेश कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवावस्था में स्व नियंत्रण कर हम भटकाव से बच सकते हैं। निशांत कुमार ने शांति पाठ किया, उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में संस्कार युक्त शिक्षा का जो अभाव हो गया है उसकी परंपरा को जीवंत रखने वास्ते इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
2 Comments