
बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कर्नाटक के शिवभोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हुई हत्या के खिलाफ बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद शहर के धर्मशाला चौंक से रमेश चौक स्थित आक्रोश मार्च किया। इस दौरान इस घटना के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया। वहीं इस घटना में शामिल हत्यारों को सरकार से फांसी देने की मांग की गई। मुखिया सुजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश भर में लगातार बढ़ रही है जिसको लेकर सभी में गहरा आक्रोश है। अगर इनपर जल्द ही लगाम नहीं लगी और कर्नाटक में हुई हर्षा के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो देशभर में उग्र आंदोलन होंगे। साथ ही हत्यारों की संपत्ति जब्त करने की उन्होंने मांग की है। इस मौके पर राकेश सिंह, विक्रम सिन्हा, अविनाश कुमार, विकास कुमार, गुडडू कुमार, अमर कुमार, रितिक कुमार, रोहित कुमार, नवीन सिन्हा कई अन्य मौजूद रहें।







