
औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार ज़िले में पूर्ण शराबबंदी कानून का सफल क्रियान्वयन, अवैध बालू खनन एवं विभिन्न शीर्ष अपराधिक मामलों में फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी संख्या में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों, खनन माफिया एवं अपराधियों में दहशत का माहौल है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गत 04 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा कुल 555 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शराब- खनन एवं शीर्ष अपराधिक मामलों में फरार आरोपियों के खिलाफ की गई।
इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से 2953 लीटर शराब, पांच कार एवं 20 बाइक बरामद किया गया। जबकि वहीं 13,240 लीटर जावा महुआ एवं 28 भट्ठीयों को विनष्ट किया गया। इसके अलावा अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर बालू लदा 29 ट्रैक्टर एवं एक ट्रेलर जब्त किया गया है। एसपी ने कहा कि विशेष अभियान के तहत आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगा। ताकि शराबबंदी कानून को सफल बयाया जा सके। वहीं अवैध खनन से राजस्व की हानि पर अंकुश लगाया जा सके।















