– डी के यादव
रफीगंज(औरंगाबाद ) शहर के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत क्रांतिनगर मोहल्ला में शुक्रवार को संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक वासुदेव मांझी के आवास पर उपेंद्र कुमार यादव (शिक्षक) नेतृत्त्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुशील कुमार सिंगल (शिक्षक) ने की। बैठक में सर्वप्रथम गुरुवार की शाम कासमा रफीगंज मुख्य पथ पर हाइवा से ग्राम चौथईया निवासी रघुवीर यादव के पुत्र अजय यादव (35) की दर्दनाक मौत पर एक मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। वहीं, तत्त्पश्चात मुहल्ला के दर्ज़नों लोगों ने सड़क जाम में भाग लेकर मृत्तक के परिवार को मुआवजा दिलाने में सहयोग प्रदान किया, जिसे लेकर इसी प्रकार से लोगों को सहयोग करने के लिए संकल्प लिया गया। तत्त्पश्चात बैठक में बीते दिनों से चल रहे क्रिया कलाप पर समीक्षा किया गया और कहा गया कि बैठक के बाद से मुहल्ला में बहुत से कार्य सकारात्मक हो रहे हैं। उदाहरण स्वरूप कहा गया कि डस्टबीन नगर पंचायत से मिला है। खबर के बाद एक दिन मच्छर भागने को लेकर फॉग मशीन गाड़ी आयी थी लेकिन उसके बाद दुबारा नहीं आ रहा है जिसे प्रतिदिन शाम में आने को कहा।वहीं, मुहल्ला के कई जगहों पर बिजली पोल की आवश्यकता है जिसे मांग की गई है। बैठक के अंत में कहा गया कि कई और कार्य अभी भी अधूरे पड़े हैं जिसे लेकर लगातार संघर्ष की आवश्यकता है। मौके पर संतोष कुमार चौधरी, पवन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, कमलेश पाल, अनिल पाल, डी के यादव, अरबिंद पाल, दारा सिंह, अखिलेश ठाकुर, डॉ रंजीत कुमार, सिंटू कुमार, शशि भूषण शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।