औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जारी परिणाम में सदर प्रखंड के बेला पंचायत अतर्गत बद्री बिगहा निवासी शतेन्द्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने 10 वीं में कुल 450 अंक प्राप्त कर मिसाल कायम किया है जिससे परिजन काफी उत्साहित हैं। लोग उसके परिश्रम व परिवार के त्याग की सराहना करते दिखे। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष व राजद प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार एवं युवा नेता व बेला पंचायत समिति प्रतिनिधि विकास यादव ने परिक्षार्थी को मिठाई खिलाकर बधाई दी हैं।
साथ ही कहा है कि नितिश कुमार 10 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ परिवार बल्कि गांव का नाम भी रौशन किया है। वह प्रारंभ से ही पढ़ाई को प्राथमिकता देता था। उसके प्रगतिशील भविष्य के लिए हम कामना करते हैं। वहीं विकाश यादव ने कहा कि वह घर पर ही रह कर पढ़ाई करता था। गेट स्कूल का विधार्थी था। इस बीच जैसे तैसे ट्यूशन कर पढ़ाई को जारी रखा और बेहद ही साधारण परिवार से संबंध रखने वाले इस छात्र की सफलता पर न सिर्फ उनके माता-पिता, गुरुजन बल्कि मुझे भी गर्व है।