सत्यचंडी धाम की ऐतिहासिक महिमा व गरिमा पर आयोजित की गई विचार गोष्ठी
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित सत्यचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में सत्यचंडी धाम महोत्सव 2022 थूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। सर्वप्रथम सत्यचंडी माता का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया गया। दानी बिगहा से रमेश चौक होते हुए औरंगाबाद से रायपुरा तक हजारों ग्रामीणों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। महोत्सव स्थल पर कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह, पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, सचिव जगदीश सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सांसद ने कहा कि इस जगह से मेरा जुड़ाव बचपन से है। मेरी माता जी छठ पूजा यहीं से करती हैं। इस स्थल के विकास में भरपूर सहयोग देने का संकल्प दोहराया। विधायक ने कहा कि यह प्रकृति का अद्भुत स्थल है। मंदिर के बगल से प्रकृति प्रदत सीढीनुमा स्थलाकृति है जिससे मंदिर के शिखर पर चढा जा सकता है। उद्घाटन के पश्चात सत्यचंडी धाम की ऐतिहासिक महिमा एवं पौराणिक गरिमा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह, अधिवक्ता प्रेर्मेंद्र मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, प्रो. बैजनाथ सिंह, डॉ. शिवपूजन सिंह, राम किशोर सिंह, मुख्य प्रकृति प्रदीप कुमार सिंह, रामजी सिंह, संतोष मिश्रा, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी, संजय कुमार सिंह मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने सहभागिता निभाई।
विचार गोष्ठी के विचार समेकन में लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला कि इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने वास्ते पुरजोर प्रयास किया जाएगा। इस धाम की महिमा पुराणों में भी वर्णित है। यहां सती माता के रक्तिम हस्त गिरने का वर्णन है। इतना के बावजूद भी इस स्थल का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। संध्या समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में नालंदा इंटरनेशनल मदनपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे दर्शक दीर्घा मंत्रमुग्ध हो गई। राधा कृष्ण की दुर्लभ झांकी बहुत ही मनोहारी थी। मदन माइकल, टिंकू टाइगर, गोलू राजा जैसे नामचीन कलाकारों ने अपनी गायकी से शमां बिखेर दी। इस मौके पर गौतम सिंह, दीपक सिंह, पत्रकार राकेश कुमार, उप मुखिया राहुल कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह एवं अमरेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।