– महताब अंसारी
कोंचन(गया) प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों पर गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती बहुत ही धूम धाम के साथ मनाई गई और बैशाखी पर्व जिसे मगध में बिसुआ पर्व के नाम से भी जाना जाता है उसे भी लोगों ने मनाया। सुबह में (सप्त अन्न) सत्तु और गुड़ ऊपर से आम की चटनी ,अचार के स्वाद चखकर तथा शाम में लिट्टी चोखे के स्वाद के साथ इस पर्व का आनंद बड़े मजे से लिया गया। ऐसे तो प्रखंड के कोंच, उसास देवरा, शाहपुर, ददरेजी, काबर आदि स्थानों पर राजनीतिक दलों के द्वारा अम्बेडकर जयंती मनाया गया लेकिन विशेष रूप से कोंच ग्राम का विशाल जुलूस व गाजे बाजे के साथ जो शोभा यात्रा निकाली गई वो बहुत ही मनमोहक और आकर्षक था। दोपहर में डीजे के गानों पर झुमते नाचते , नीले रंग का आकाशी पताका लहराते हुए जब युवा जय भीम के नारों के साथ रोड पर निकले तो इस जुलूस की शोभा देखते बन रही थीं। जो लोग जहाँ थे वही से खड़े होकर इस झुमते नाचते और उत्साह से उछलते कूदते पताका लहराते युवाओं की ओर आकृष्ट हो जा रहे थे। ये शोभा यात्रा आगे डीजे पर कोंच डीह निवासी स्वर्गीय मृत्युंजय दास की फ़ोटो लगी थी। कुछ युवा अपने हाथ में बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लिए हुए थे। बीच में एक युवक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे लहराता हुआ अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय दे रहा था। कोंच डीह से बाजार होते हुए कोंच मिडिल स्कूल तक ये जुलूस निकाली गई।