औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के प्राधिकार पत्र होने के बावजूद चुनावी कवरेज को लेकर बूथ केंद्र पर पहुंचे एक पत्रकार को एसआई ने रोका। यहीं नहीं उसने नियम का हवाला देते हुए कहा कि आप बूथ परिसर के अंदर नहीं जा सकते हैं। यह मामला रफीगंज प्रखंड के भादवा बूथ नंबर 121 (मिडिल स्कूल) का हैं। जहां एसआई ने पत्रकार के प्राधिकार पत्र को भी देखने से इंकार किया। इस बीच गौरतलब हैं राज्य निर्वाचन आयोग के प्राधिकार पत्र उस पत्रकार को बूथ केन्द्र के अंदर, प्रवेश एवं पुन: प्रवेश हेतु प्राधिकृत करता है। बावजूद एसआई ने अंदर जाने से रोका। इस दौरान जिस एसआई ने पत्रकार को रोका। वह बिना नेम प्लेट लगाएं हुए था। जब उससे उसकी नाम पूछी गई तो, उसने अपना नाम बताने से इंकार कर गया। वहीं इस घटना की जानकारी पत्रकार ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र को दी। उन्होंने भी एसआई से फ़ोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन वह साफ मना कर दिया। इसके बाद एसपी ने उचीत कार्यवाई का भरोसा दी है। इधर यह मामला दर्शाता हैं कि आखिर एसआई ने पत्रकार को परिसर में जाने से क्यों रोका? यह अपने आप में बड़ी सवाल खड़ा करता है। कहीं ऐसा तो नहीं की वह कुछ छिपाना चाह रहा हो। फिलहाल पत्रकार ने एसपी से मामले में उचित कार्यवाई का मांग की है।
Related Articles
Check Also
Close
-
ज़िले में 54857 परीक्षार्थी दे रहे हैं 10 वीं की परिक्षाFebruary 17, 2022
-
महिला के पर्स में रखे 40 हज़ार रुपए को झपट्टा मार चोरों ने उड़ाएOctober 8, 2021
-
ट्यूब में छुपाकर चुलाई महुआ शराब ले जा रहा एक कारोबारी घरायाNovember 27, 2021