डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के तरार पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी मीना देवी ने पंचायत के विभिन्न गांवों में बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके पति जितेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे। पंचायत में उन्होंने घर-घर जाकर भ्रमण किया और आम जनता से आशीर्वाद स्वरूप वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन सेवा भाव के संकल्पों के साथ चुनाव मैदान में आयी हूं। हमें आम जनता का भरपूर समर्थन एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है। जनता ने यदि हमें अवसर प्रदान किया तो तरार पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी। जनता के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करूंगी। प्रत्याशी के पति समाजसेवी जितेंद्र सिंह यादव लगातार 15 वर्षों से तरार पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष कर रहे है। तरार पंचायत की जनता के सुख-दुख में हमेशा उन्होंने साथ दिया है। इस बार भी उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि पंचायत के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। वहीं, प्रत्याशी ने पंचायत के तरार, सेवई, हरिनगर, बुधन बिगहा, इमामगंज जैसे दर्जनों गांव में जनता से आशीर्वाद प्रप्त किया और लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील की। कहा कि पंचायत चुनाव में सिर्फ विकास के मुद्दे के साथ चुनाव में आयी हूं।