डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) तरार पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी मीना देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने बुधन बिगहा, तरार, हरिनगर, इमामगंज, समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ उनके प्रतिनिधि एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने घूम -घूम कर आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेवा भाव के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में आयी हैं। आम जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जनता ने उन्हें अवसर प्रदान किया तो तरार पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना उनका संकल्प है। तरार पंचायत में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। विकास के मुद्दे पर वे चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता का व्यापक जन समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आम जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है।