डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में पइन में तोड़ कर फेंका हुआ एटीएम बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण पइन की ओर शौच के लिये निकले तो उन्होंने एटीएम को तोड़ कर फेंका हुआ पाया। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि एटीएम को बरामद करते हुए थाना लाया गया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि फुलवारी शरीफ में पटना के एटीएम चोरी की घटना घटी हैं। संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है।